परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र बीकापुर के परिषदीय विद्यालय पातूपुर के दो बच्चों ने बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। कंपोजिट परिषदीय विद्यालय पातुपुर मे अध्यनरत कक्षा 8 एवं कक्षा 7 के छात्र आदर्श साहू तथा स्वीटी ने ई साथी संस्था द्वारा किए गए सहयोग से बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा साबित किया है।
संस्था के प्रमोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले और प्रदेश स्तर पर सफलता मिलने के बाद बेंगलुरु में 21 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। देश के 17 राज्यों के छात्रों के इस संगम में अयोध्या जनपद के परिषदीय विद्यालय पातूपुर के दो बच्चों ने कृत्रिम बुद्धिमता प्रतियोगिता में जल संरक्षण मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले इन्हीं छात्रों द्वारा राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया जा चुका है। लंबे समय से बच्चों की प्रतिभा को निखारने की जिम्मेदारी निभाने वाले गांव के निवासी एवं प्रधान संघ के जिला सचिव मुकुल आनंद ने बताया की की गांव के परिषदीय विद्यालय के दो बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय और जनपद का नाम बढा है।
बेंगलुरु से वापस आने के बाद सम्मान समारोह आयोजित करके प्रतियोगिता में विजेता दोनों बच्चों को सम्मानित और उत्साहवर्धन किया जाएगा। विद्यालय में सहायक अध्यापिका दृष्टि सिंह ने बताया कि विद्यालय के दोनों बच्चों द्वारा राष्ट्रीय फलक पर प्रतिभा बिखरने से अन्य बच्चों को प्रेरित होने का मौका मिलेगा। बताया कि ई साथी संस्था के सहयोग से होनहार छात्रों की नर्सरी तैयार की जा रही है। जो आने वाले समय में प्राथमिक एवं बेसिक शिक्षा का मान भी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने कंपोजिट विद्यालय पातूपुर के दोनों बच्चों आदर्श साहू एवं स्वीटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिलने पर खुशी जताते हुए विद्यालय के शिक्षको और अभिभावक को बधाई दिया है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
परिषदीय विद्यालय के दो बच्चों ने बीकापुर एवं अयोध्या जनपद का नाम किया रोशन
5.4K views
Click