चित्रकूट। योगी सरकार की मिसगाइड कर लोगो के टैक्स के पैसे का मिसयूज देखना हो तो रामघाट आइये। भीड़ को डायवर्ट करने के नाम पर मध्य प्रदेश के रहने वालों की सुगमता के बनाया जाने वाला लोहे का पुल आम लोगो के लिए सर्कस बना हुआ है। सुबह आए लेकर देर रात तक स्थानीय के साथ बाहर के लोग इस काम को मजे लेकर देख रहे है। तीन तीन क्रेन मशीनों के द्वारा स्क्रैप के टाँगकर पिलर्स पर रखने में फेल होने के बाद हर जबा पर एक ही मुहावरा सुनाई दे रहा है,नाच न आबै आंगन टेढ़ा।
928 views
Click

