पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

896

अयोध्या। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 राजेश चन्द्र पाल, का0 आशीष यादव, का0 राज कुमार यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या द्वारा थाना स्थानीय पर वादी की तहरीर पर बाबत विपक्षी रियाल चौधरी द्वारा वादी की लड़की उम्र 15 वर्ष को प्रायः स्कूल जाते समय पीछा करके परेशान करना, अश्लील हरकत करना व वादी के मोबाइल पर काल करके माँ बहन की भद्दी भद्दी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0स0 297/23 धारा 354/354घ/ 341/294/504/506 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रियाल चौधरी पुत्र रामनरायन निवासी आशापुर दर्शन नगर थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र 20 वर्ष को पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28.06.2023 समय लगभग 10.50 बजे पंचशील होटल देवकाली के सामने से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  • मनोज कुमार तिवारी
896 views
Click