➡️सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना की सच्चाई/सत्यता का पता किए बगैर शेयर करने, कमेन्ट व उसे फॉरवर्ड करने से बचें।
➡️सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ या अलग-अलग समुदायों के बीच नफ़रत पैदा करने वाला पोस्ट, वीडियो या तस्वीर शेयर न करें।
➡️सोशल मीडिया पर ऐसा कोई शब्द/कमेन्ट, पोस्ट, फोटो, वीडियो कदापि न पोस्ट करें जिससे किसी धर्म या समुदायों के लोगों की आस्था, मन या भावना को ठेस पहुंचती हो। इस तरह से पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
➡️सोशल मीडिया का सकारात्मक एवं सुरक्षित तरीके से सदैव प्रयोग करें।
➡️सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना/ शेयर करना दण्डनीय अपराध है।
बयान– प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रत्येक खबर /सामग्रियों पर निरन्तर कड़ी नजर रखी जा रही है। आपत्तिजनक/भड़काऊ/भ्रामक पोस्ट या वीडियो या तस्वीर का सोशल मीडिया में प्रसारित होने पर अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत विधिक कार्यवाही हेतु संबंधित को पूर्व से निर्देशित किया गया है।
डॉ0 अनिल कुमार,
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
प्रिय जनपद वासियों से अपील है कि
2.4K views
Click


