फैक्ट्री गेट निकट बंद सार्वजनिक शौचालय खुलवानें व ट्रको की पार्किंग स्थल निर्धारित: राजेश फौजी
लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार के प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने मंगलवार को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने फैक्ट्री गेट नंबर 3 के सामने बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को जल्द खुलवाने, जलनिकासी की समस्या और अवैध पार्किंग की स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। राजेश फौजी ने बताया कि गेट नंबर-3 के सामने बना शौचालय काफी समय से बंद है, जिससे ट्रक चालक और राहगीर खुले में शौच के लिए मजबूर हैं। यह स्थिति जनस्वास्थ्य और स्वच्छता दोनों के लिहाज से चिंताजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले ग्राम पंचायत का बरसाती पानी कारखाने के भीतर बने नाले से होकर निकलता था, लेकिन बाउंड्री वॉल के किनारे सड़क बन जाने से जल निकासी अवरुद्ध हो गई है। इससे गांव में जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। इसके अलावा छुट्टी के दिनों में माल लेकर आने वाले ट्रक फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे खड़े हो जाते हैं। इससे न सिर्फ जाम लगता है बल्कि हादसे का भी खतरा बना रहता है। राजेश फौजी ने मांग की कि ट्रकों के लिए अलग से पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाए ताकि व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट