बरसात ने सलोंन नगर पंचायत की व्यवस्थाओं की खोली पोल

163189

सलोन रायबरेली – बारिश ने नगर पंचायत की व्यवस्था की कमियां उजागर कर दी हैं। भारी आंधी-तूफान और तेज वर्षा के कारण कस्बे की सड़कों पर जलभराव हो गया है।

कस्बे के मुख्य मार्गों पर पानी भर जाने से लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है। स्थानीय निवासियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। मेन मार्ग पर स्थित बालगोबिन के मकान के सामने भी गंभीर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश के पानी का निकाश न होने की वजह से मेन रोड पर जल भराव हो जाता है जिसकी वजह से लोगों का आवा गमन बाधित हो जाता है

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल निकासी की व्यवस्था की खामियां इस बारिश में सामने आ गई हैं।

आशीष कुमार रिपोर्ट

163.2K views
Click