महोबा , 22 को अध्योध्या में होने वाली – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक घर-घर दीप जलाने का आहवान तमाम हिंदू संगठनों के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही पालिका की ओर से भी बहरुपिया पार्टी को बुलाया गया है। वही बहरूपिया कलाकार शहर के विभिन्न स्थानों पर वाद्ययंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुतियां देकर हर घर दिवाली मनाने की अपील राम भजन गाकर दे रहे हैं साथ ही। बहरुपिया पार्टी में शामिल कलाकार प्रहलाद यादव, ओमप्रकाश निवासी बगवाहा व गोविंदास निवासी बरीपुरा अपनी बहरूपिया पार्टी के साथ कोतवाली के पास आज गाजे-बाजे की प्रस्तुतियां दे रहे थे वही बहरूपिया पार्टी महोबा शहर के सभी गली-मोहल्लों पर बहरूपिया पार्टी के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए।
22 तारीख की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनमानुष को अपने घर दीप प्रज्वलित करने के लिए अपने भजन कीर्तन से लोगों को बताने का प्रयास कर रहे हैं वही बहरूपिया पार्टी के कलाकारों ने बताया कि उनकी मंडली 22 जनवरी तक शहरभर में घूम घूम कर अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों को दिवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए प्रेरित करेगी वही हम आपको बता दें कि बहरूपिया पार्टी के कलाकार अपनी दृढ़ शक्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य मनोरंजन करने के लिए समाज को ब्याव शादी में प्रेरित करते हैं इन कलाकारों की कला अति सुंदर और निराली होती है की लोग इनकी कला को देखकर और सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
बहरूपिया पार्टी के कलाकार राम धुन के साथ घर घर दीप जलाने का कर रहे आह्वान
2.3K views
Click