बिना परमिशन के चल रही चार गाड़ियां सीज

6107

सरीला (हमीरपुर) जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में बिना परमिशन के चल रही चार गाड़ियां सीज की गई ।बारह गाड़ियां मौके से भागने में सफल रही है।
बुधवार को बसपा प्रत्याशी प्रशन्न भूषण अपने कार्यकर्ताओं के साथ ममना गांव में 18 चार पहिया वाहनों के साथ जनसंपर्क कर रहे थे। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि प्रत्याशी को मात्र दो गाड़ियों की अनुमति दी गई हैं। जबकि वह अठारह गाड़ियां लेकर अपने समर्थकों के साथ जन सम्पर्क कर रहे थे। चार गाड़ियों को सीज कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। बारह गाड़ियां पुलिस कार्यवाही देखकर कार्यकर्ताओं सहित भागने में सफल रही है।

रिपोर्ट-एमडी प्रजापति

6.1K views
Click