बिना मान्यता के मिले पांच स्कूलों को जारी हुआ नोटिस

बच्चों का भविष्य बर्बाद न करे बिना मान्यता के स्कूल,नहीं तो होगी बड़ी कार्यवाही– ऋचा सिंह

रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेश पर जिला प्रशासन का बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ अभियान जारी है,जनपद के अमावां ब्लॉक में पांच स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है। अब तक कई विद्यालयों को नोटिस जारी किया जा चुका है। अधिकारियों ने बिना मान्यता के मिले कई स्कूलों को नोटिस जारी किया है,बिना मान्यता के स्कूलों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। अभी हाल में की गई छापेमारी के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे करीब पांच स्कूलों को बंद करवाकर सील करने का नोटिस दिया है। अब तक प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कई विद्यालयों को बंद कराया जा चुका है। डीएम हर्षिता माथुर की सख्ती को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने फिर बिना मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी अमावा ऋचा सिंह ने छापेमारी करके पांच स्कूलों को बंद करवाने का नोटिस दिया है। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अमावा विकास क्षेत्र में चूड़ामणि पब्लिक स्कूल, एस.एस पब्लिक स्कूल, शिवहर्ष शिक्षा संस्थान, शिव गोविन्द पब्लिक स्कूल, उमाशंकर पब्लिक स्कूल में छापेमारी की गई,।।

इस दौरान स्कूल के प्रबंधन के पास मान्यता के कोई कागजात नहीं मिले। इसलिए उक्त विद्यालयों को बंद करने का नोटिस दिया गया है। इसके साथ स्कूल संचालकों को बिना मान्यता विद्यालय संचालित करने के लिए चेतावनी दी गई है।

49.9K views
Click