नसीराबाद, रायबरेली– नसीराबाद थाना क्षेत्र में उसे वक्त हड़कम्प मच गया जब खेत पर काम करने जा रहे ग्रामीणों ने जायस सलोन रोड के किनारे मेदापुर मोड़ पर शिवपूजन उपाध्याय के ट्यूबवेल के पास नाले में औंधे मुंह पड़ी लाश देखी घटना की सूचना तत्काल स्थानिक पुलिस को दी

सूचना पर पहुंची घटनास्थल पर पुलिस ने मृतक की पहचान 22 वर्षीय अमित पासी पुत्र राकेश पासी निवासी ग्राम पूरे रानी मजरे छतोह के रूप में करी। वही जहां पर युवक का शव मिला है वहां के नाले में पानी भी बहुत कम था, वही पुलिस द्वारा पूछताछ में परिजनों के अनुसार उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। इस कारण से दुर्घटना होने का अंदेशा जताया है ।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार राजभर, उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह और अन्य हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को बाहर निकलवाया। चूंकि परिजन पोस्ट मार्टम को सहमत नहीं थे इसलिए पंचनामा करके शव उन्हें सौंप दिया गया..

वही लगभग डेढ़ साल पहले फरवरी 2024 में मृतक के छोटे भाई सुमित की बीमारी से मौत हो चुकी है। तीसरे भाई अंशु 12 साल, छोटी बहन कोमल 09 साल और माता का रो रोकर बुरा हाल है। उसका पिता राकेश रोजी-रोटी के सिलसिले में हरिद्वार में है जिसे पुलिस हुआ परिजनों द्वारा सूचना दी गई है इस घटना के बाद से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
अनुज मौर्य रिपोर्ट