बैलगाड़ी से तहसील पहुंचे कांग्रेसियों ने मोदी-योगी को कोसा

63

कुलपहाड़ ( महोबा ) । पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी से यात्रा करते हुए, केन्द्र की मोदी सरकार व यूपी की योगी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। तहसील भवन पहुंच कर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी के नेतृत्व में बैलगाड़ी में बैठकर भाजपा सरकार विरोधी रैली निकाली गई। तहसील प्रांगण के बाहर सड़क किनारे फट्टी बिछाकर धरना प्रर्दशन कर भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केन्द्र व राज्य सरकार को जमकर कोसा, उन्होंने कहा कि तीन माह पहले लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार बार बढ़ाकर मुनाफा खोरी और जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने आग्रह करते हुए 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की , ताकि इस मुश्किल घड़ी में इसका फायदा देश के नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन कुलपहाड़ विमला देवी अनुरागी, पूर्व सचिव महोबा शहंशाह अली, सईद राईन, यादवेन्द्र सिंह, अमित राजपूत सभासद, सन्तोष रैकवार सभासद, सुरेंद्र करें एडवोकेट, महेंद्र प्रताप एडवोकेट, अंकित राजपूत, मुकेश कुमार चौबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

63 views
Click