विकासखंड मांधाता के अंतर्गत चार नंबर सीट से जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार राजेश सिंह उर्फ विधायक पुत्र श्री केस नाथ सिंह होंगे प्रबल उम्मीदवार समर्थकों ने खुशी का किया इजहार राजेश सिंह जी का राजनीति के क्षेत्र में है अनुभव इसके पूर्व इनके बाबाजी अकारी पुर ग्राम सभा के प्रधान निवर्तमान प्रधान है आलोक कुमार सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में निवर्तमान है राजेश कुमार सिंहअवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ
3.6K views
  
Click
  
        

