उत्तरप्रदेश डेस्क- इस समय उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. यहां सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे हैं, यानी तापमान इतना अधिक है कि लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से लोग बेहद जरूरी काम से ही दोपहर के वक्त घर से बाहर निकल रहे हैं. राजधानी लखनऊ में शनिवार के दिन पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 41.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तो वहीं,रायबरेली जिले में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वही 25 तारीख से पूरे उत्तर प्रदेश में नौतपा भी लग गया है जिसमें गर्मी का प्रकोप और ज्यादा होता है साथ ही लू भी लगातार चलती रहती है।
उत्तर प्रदेश में लगातार भीषण गर्मी का कहर जारी है. आलम यह है कि लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. वही मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तीव्र गर्म हवाऐं (लू) चलने के आसार हैं. पूर्वी यूपी में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट
27 मई को यूपी के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरैया, झांसी महोबा, ललितपुर, प्रतापगढ़ ,रायबरेली में लू चलने की संभावना है.इन जिलों में रातें भी गर्म होंगी. इसके साथ ही 28 मई को आईएमडी ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आगरा, अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, इटावा, जालौन हमीरपुर में भीषण लू का असर देखने को मिलेगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


