लॉक डाउन का पालन कर मछलियों को खिलाते है आटे की बनी गोलियां
संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)
चित्रकूट। कोरोना को रोकने के लिए चल रहे लाकडाउन के बीच मानवता की झलक भी खूब दिखाई दे रही है। सुबह 5 बजे से श्री कामदगिरि परिक्रमा के साथ हनुमान धारा,रामघाट, जानकीकुंड, स्फटिक शिला, अनुसुइया आश्रम, बगदरा घाटी सहित अन्य स्थानों में लोग बन्दरो व अन्य जानवरों की सेवा कर रहे है। वही काफी लोग भिक्षुकों,गरीबो व वनवासियों व वन प्रस्तरों में साधना करने वाले संतो को भी सूखा व पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहे है।
यह सब देखते हुए आजकल के बच्चे भी मानवता की सेवा मछलियों को दाना देकर कर रहे है। रामघाट से लेकर बूढ़े हनुमान जी के घाट तक शाम 5 बजे के बाद छोटे छोटे बच्चों को मछलियां खिलाते देख एक अच्छा अहसास होता है। मछलियों की उछलकूद देखकर बच्चों का उत्साह भी देखते बनता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बच्चे सोशल डिस्टेंस का भी पूरा पालन करते है।