रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
बेलाताल ( महोबा )
छैमाही माता मंदिर समिति के द्वारा मछुआ समुदाय के लोगों को कंबल वितरित किए गए .
समिति के सदस्यों ने उन्हें वन संरक्षण और वन्य जीव संरक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि वे पशु पक्षियोॆ एवं प्रवासी पक्षियों का शिकार न करें . प्रकृति के संरक्षण के तहत वन्य जीवों को बचाना बहुत जरूरी है .
इस मौके पर डॉ सतीश सिंह राजपूत , इंद्रपाल रिछारिया , हरीसिंह राजपूत , मनोज प्रजापति , रघुवीर राठौर , सौरभ भार्गव , देवी दयाल विश्वकर्मा , डॉ साहू , राजेंद्र बनाफर , कपिल प्रजापति , वीरेंद्र सिंह राजपूत आदि लोग मौजूद रहे .
1K views
Click