महोबा , जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने राजकीय पॉलिटेक्निक महोबा पहुंचकर पोलिग पार्टी रवानगी स्थल व मतगणना के लिए चल रही समस्त तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैरीकेटिंग व अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्मिकों के वाहन की पार्किंग की समुचित व्यवस्था, तथा साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
इस दौरान मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी, मतदान कर्मिको को दिए जाने वाले प्रपत्र काउंटर, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य निर्वाचन से संबंधित कार्यों की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रवानगी स्थल व वापसी स्थल पर पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा रवानगी स्थल पर छाया हेतु पर्याप्त पंडाल, पंखे व कूलर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने प्रत्येक कक्ष में भ्रमण कर बनाये जा रहे मतगणना स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
मतगणना के लिए चल रही समस्त तैयारियों का निरीक्षण किया
3.2K views
Click


