महाकाल सरकार इस सृष्टि के राष्ट्रपति

499


हनुमान जी सृष्टि के रक्षा मंत्री है
यह बातें गायक धर्मेन्द्र पांडे ने महाकाल धाम सराय आनादेव पहलवान साहब के भंडारे में सराय में भजन संध्या में कहीं
शिव शक्ति का महामंत्र है ऊ नमः शिवाय ।

ब्रेकिंग प्रतापगढ़।महाकाल के भंडारे में सराय पहुंचे गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के यम डी प्रज्ञा सिंह साथ में अनुज अजय सिंह निदेशक गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ साथ में सहयोगियों ने माथा टेक लिया आशीर्वाद वही बरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा सुशील शर्मा पंकज सिंह बबलू सिंह सूर्य नारायण शुक्ला पंडा जितेंद्र शुक्ला अरबिंद सिंह गोपाल सिंह शैलेंद्र सिंह रंगारंग सांस्कृतिक भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे गायक धर्मेन्द्र पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया ।

वहीं क्षेत्र की जनता जनार्दन महिलाए बहन बेटियों ने महा प्रसाद किया साथ में भजन संध्या रसपान कर रही वही इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रमुख अजय सिंह प्रधान सराय आनादेव आदर्श सिंह ईशू सभी इष्ट मित्र तथा समस्त ग्राम सभा एवं क्षेत्र वासी सहयोगी मौजूद रहे अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

499 views
Click