रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ ( महोबा )
ऑटो में अपने बच्चे के साथ सफर कर रही एक विवाहिता के पर्स से टप्पेबाज महिलाओं ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी पार कर दी . पीडित विवाहिता ने रोते हुए थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
अर्चना पत्नी बबलू निवासी धौर्रा जो अपने मायके सतारी जाने के लिए बेलाताल से ऑटो टैक्सी में बैठकर कुलपहाड़ आ रही थी . उसी टैक्सी में कुछ अन्य महिलाएं भी बैठी थीं . कुलपहाड़ – बेलाताल के बीच पर्स में रखे पांच सौ रूपए नगद व एक तोला की झुमकी तथा एक जोड़ी चांदी के बिछिया किसी ने पार कर दिए। इस बीच रास्ते में कुछ महिला सवारी उतर गई . तभी ऑटो चालक ड्राईवर ने शेष बची सवारियों से अपने सामान की देखभाल करने के लिए कहा . उक्त महिला ने जब अपना पर्स खोलकर देखा तो उसमें से नकदी व जेवर गायब देख जोर जोर से चिल्लाने लगी . कुलपहाड़ थाने में पहुंच कर उसने आपबीती सुनाई . पुलिस ने टैक्सी चालक से पूछताछ कर रास्ते में उतरी महिला सवारियों की तलाश कर छानबीन करने में जुट गई है।