महोबा में कोरोना संक्रमित एक युवक की और मौत, जिले में संक्रमितों की कुल संख्या हुई 74

1865

उपचार के बाद 57 हो चुके हैं ठीक

रिपोर्ट – H. K. PODDAR

महोबा- उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना संक्रमित एक युवक की आज मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 74 हो गई है।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुमन ने बताया कि मुख्यालय के घनी बस्ती वाले क्षेत्र के माथुरन पुरा मोहाल के निवासी कोरोना संक्रमित 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक को तीन दिन पहले पैरालिसिस का अटेक पड़ा था। उसके दिमाग की नस भी फट गई थी। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिए रिफर किया था। परिवारी जन झांसी के एक नर्सिंग होम में उसका इलाज करा रहे था।

सीएमओ ने बताया कि युवक की कोरोना जांच के लिए भेजे गए सेम्पल की शनिवार को आई रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव बताया गया था। आज ही उसकी मौत हो गई। युवक का अंतिम संस्कार उसके परिजनों द्वारा झांसी में ही किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिले में यह दूसरी मौत है। इज़के पहले यहां एसबीआई का अधिकारी एक युवक बीमारी दौरान कोरोना से ग्रसित होकर मौत का शिकार बन गया था। जिले में कोरोना के संक्रमितों की इज़के साथ ही कुल संख्या 74 हो गई है। इसमें 57 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके है।

1.9K views
Click