मां गायत्री इंटरप्राइजेज का हुआ भव उद्घाटन आसपास के गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद पूजा अर्चन व फीता काटकर हुआ उद्घाटन शोरूम के प्रोपराइटर संजय पांडेब संदीप पांडे ने बताया कि इस उद्घाटन में उनके पिता काली प्रसाद पांडे द्वारा फीता काटकर हवन पूजन कर शोरूम का उद्घाटन किया यह कुडरी चौराहा स्थित है जिसमें सोफा बेड अलमारी दरवाजा वह प्लाई संबंधित सारी चीज उपलब्ध हैं प्लाई कंपनियों में स्प्लिश ग्रीन प्लाई एरोलैंएम एक्शन टेसा ग्रीन पैनल एमडीएफ किचन हार्डवेयर हेटिच आदि प्लाई उपलब्ध हैं उच्च क्वालिटी की प्लाई शोरूम में उपलब्ध है और जानी-मानी कंपनियों द्वारा काम किया जा रहा है उद्घाटन में शहर की सभी जानी-मानी हस्तियां मौजूद रही और सभी ने शोरूम की शुभकामना व बधाई दी।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
मां गायत्री इंटरप्राइजेज का हुआ भाव उद्घाटन शहर के गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
5.8K views
Click


