मामूली बात पर चल गई लाठी-डंडा, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

78742

रायबरेली हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां कॉलोनी में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक युवक ने लाठी-डंडे लेकर मारपीट शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया।

घटना में महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में डंडा लेकर महिलाओं पर हमला कर रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। थानाध्यक्ष आदर्श कुमार ने बताया कि वे वीडियो की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह झगड़ा किसी छोटी सी बात पर शुरू हुआ था, पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

78.7K views
Click