मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज डीएम ने किया निरीक्षण

1974

सांसद ने पीले चावल बांटकर क्षेत्रवासियों को दिया न्यौता
चित्रकूट : मुख्यमंत्री के चित्रकूट आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सांसद आरके सिंह पटेल व जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज विकास खंड मानिकपुर के बहिलपुरवा ग्राम के अंतर्गत सेहरीन मजरा मडैयन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर चल रही तैयारियों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंनेे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का एक अभियान चलाकर प्रारंभ कर रहे है। बताया कि जनपद चित्रकूट से मुख्यमंत्री स्वयं जन आंदोलन के रूप में वृक्षारोपण प्रारंभ करेगें। उन्होंने बताया लाखों की संख्या में वहां पर वृक्षारोपण कराए जाएंगे । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा हेलीपैड, वीआईपी व्यवस्था, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनों का आयोजन, पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, कुर्सियों, आदि का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय पर करा लिया जाय।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, उप जिला अधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी न्यायिक आकांक्षा सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद ने क्षेत्रवासियों को पीले चावल दे कार्यक्रम का दिया न्योता

वहीं दूसरी ओर बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल सेहरीन गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट आ रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। जो प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है उसकी शुरुआत 5 जुलाई को मुख्यमंत्री जी द्वारा होने जा रही है। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में घूम कर लोगों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया उनके साथ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ अध्यक्ष देव त्रिपाठी, नगर पालिका चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, आशीष रघुवंशी, राज कुमार त्रिपाठी व शक्ति प्रताप सिंह सहित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : पुष्पराज कश्यप चित्रकूट

2K views
Click