मौदहा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की स्थानीय लोगो ने करी मांग

6647

मौदहा हमीरपुर। मौदहा के तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता सहित पार्टी के आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग की है।
समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि मौदहा सीएचसी में प्रतिदिन हजारों मरीज इलाज कराने आते हैं जिसमें अधिकांश मरीज पेट सम्बन्धी बीमारियों से पीड़ित होते हैं। इसके साथ ही सैंकड़ों की तादाद में गर्भवती महिलाएं इस अस्पताल में पहुंचती हैं जिन्हें अल्ट्रासाउंड की जरूरत पड़ती है । इसके बावजूद इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है जिसके चलते पेट सम्बन्धी मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिये निजी पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ता है जहां इन्हें मोटी रकम देनी पड़ती है। इस मौके पर पार्टी के नगर अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद , विनोद सिंह, अनीता शिवहरे, बाबूराम मिश्रा, कलीम उद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

6.6K views
Click