यातायात नियमों की धज्जिया उड़ा रहे cng ऑटो चालक,सवारियों की जान से कर रहे खिलवाड़

18785

सारस चौराहे से जायस गौरीगंज के लिए जाने वाले CNG ऑटो चालकों का अवैध रूप से मानक के विपरीत सवारियां भरने का वीडियो वायरल

रायबरेली में नियमों को ताख पर रखकर अवैध रूप से अमेठी जनपद के लिए जायस गौरीगंज तक जाने वाले सीएनजी ऑटो चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।ठूंस ठूंस कर छमता से कही ज्यादा सवारियां भरने और उसके ऊपर भारी भरकम सामानों को ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है। चौराहे पर तैनाश रहने वाली पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
आपको बता दे कि आज दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को समय करीब 8:00 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे से अमेठी जनपद के लिए करीब 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करके जयस और गौरीगंज के लिए पहुंचने वाले यह सीएनजी ऑटो चालक अवैध रूप से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मानक के विपरीत क्षमता से ज्यादा सवारियां भर रहे हैं

जो किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है ऊपर से इन ऑटो के ऊपर भारी भरकम सामान भी ले जाया जाता है एक-एक ऑटो में 12 से 15 सवारियां बैठाई जाती हैं जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं यह लोगों की माने तो प्रति ऑटो चालकों से एक चक्कर का 70 से 80 रुपए वसूला जाता है इस रोड पर अवैध रूप से 20 से 25 सीएनजी ऑटो चल रहे हैं जिसको लेकर रोडवेज बस चालकों और प्राइवेट बस चालकों द्वार रायबरेली पुलिस से शिकायत किया है लेकिन फिर भी यहां मनमानी तरीके से ऑटो चल रहे हैं। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है वहीं इन ऑटो की वजह से भरी राजस्व का नुकसान भी हो रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

18.8K views
Click