युवती ने सिपाही पर लगाया शादी का झूठा वादा कर बलात्कार करने का आरोप

132414

सलोन,रायबरेली।जिले में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। डीह थाने में तैनात एक सिपाही पर युवती ने विवाह का झूठा वादा कर बलात्कार, दहेज की अनुचित मांग, भावनात्मक धोखाधडी एवं आपराधिक विश्वासघात के संम्बन्ध में एसपी को प्रार्थना पत्र सनसनी मचा दी है।आरोप है कि सिपाही ने उसके साथ प्रकृति/अप्रकृतिक दुष्कर्म किया ही।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपित सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती पत्र के मुताबिक भर्रोह थाना गोलबाजार जनपद गोरखपुर की निवासी एक युवती मंगलवार सुबह एसपी ऑफिस पहुँची।पीड़िता ने बताया कि वो पूर्व में राजस्थान के व्यावर में एक क्लिनिक पर डायलिसिस टेक्नीशियन के पद पर थी। आरोप है कि डीह थाने पर तैनात सिपाही उपेंद्र यादव के साथ उसकी शादी दोनों परिवार की सहमति से तय हुई थी।युवती ने बताया कि 12जुलाई2024 को बड़हलगंज के सुभावती होटल हम दोनों की सगाई सम्पन्न हुई थी।आरोप है कि उसे सगाई के बाद 14 जुलाई को उसे राजस्थान जाना था।आरोप है कि छोड़ने के बहाने सिपाही उपेंद्र भी आजमगढ़ से लखनऊ पहुँच गया।इसके बाद एक होटल में रुकने के दौरान पहली बार दबाव बनाकर उसके साथ सिपाही ने शारीरिक सम्बन्ध बनाया,जिसके बाद वो राजस्थान चली गई थी।इस दौरान दोनों की फोन पर बात होने लगी।आरोप है कि 11से23 अगस्त की मेडिकल लीव लेकर उपेंद्र राजस्थान पहुँच गया था।इस दौरान शादी का दबाव बनाकर उसके साथ जबरन प्रकृति एवम अप्रकृतिक शारीरिक संबन्ध बनाया था।आरोप है कि इस दौरान उपेंद्र युवती के वेतन से अपना खर्च पूरा करने लगा था।इसके बाद जबरन उसे नौकरी से त्यागपत्र दिलवा दिया।आरोप है दबाव डालकर उसे डीह थाना क्षेत्र बुलाकर, इमली तिराहे के समीप लिए गए किराए के कमरे लेजाकर जबरन शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया।पीड़िता ने एसपी को बताया कि दोनों परिवार की सहमति से उपेंद्र के घर जाकर 23 मई2025 को शादी की तारीख रखी गई थी।लेकिन कुछ दिन बाद उसके होने वाले पति और उसके भाई ने धर्मेंद्र ने दहेज में दस लाख नगद अर्टिगा कार मांगना शुरू कर दिया।परिवार के लोगो के मिन्नत के बाद अनैतिक व्यवहार करते हुए बारात दरवाजे नही पहुँचे।पीड़िता ने एसपी को बताया कि आरोपित युवक उपेंद्र ने उसका लैपटॉप,आईफोन, अंगूठी और 28हजार वेतन का जबरन ले लिया है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

132.4K views
Click