रक्तदान महादान

922

बाँदा,—आज अन्तर्राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डाक्टर सबीहा रहमानी के द्वारा आनलाइन संगोष्ठी विषय-” रक्तदान महादान ” पर आयोजित की गई। मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम समन्वयक डाक्टर मुन्ना तिवारी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी , मुख्य वक्ता के रूप में डाक्टर सविता सिंह, विशिष्ट वक्ता के रूप में ओ0पी0चौधरी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ललितपुर श्रीमती निधि श्रीवास्तव एमिटी यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती सदफ़ ख़ान एवं ज़ेबा ख़ान उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मठ, सुविज्ञ साहित्यकार एवं समन्वयक डाक्टर मुन्ना तिवारी ने कहा रक्तदान करना महायज्ञ करने के समान है। मुख्य वक्ता डाक्टर सविता ने कहा कि हमेँ अपनी अच्छी लाइफस्टाइल बनाने के लिए डाइट प्लान करना ज़रूरी है, पोषण युक्त भोजन के साथ हम अपने को स्वस्थ रख सकते हैं, जब हम स्वस्थ रहेंगे तो हमें रक्तदान भी स्वेच्छा से करना चाहिए। श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने संगोष्ठी मे अच्छी डाइट और पोषण युक्त भोजन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। ओ0 पी0 चौधरी ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला । डाक्टर ज़ेबा ख़ान ने रक्तदाता दिवस के इतिहास को बताया, सदफ़ खान ने कहा इंसान को अपनी ज़िंदगी में दूसरों की मदद के लिए सदैव आगे रहना चाहिए अगर ज़रूरत पड़े तो रक्तदान अवश्य करें मैंने स्वयं किया है डाक्टर सबीहा रहमानी ने रक्तदान के महत्व को समझाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं को एक रक्तदाता समूह बनाने हेतु प्रेरित किया कि यदि किसी को तत्काल अवश्यकता पड़ती है तो उसकी जान बचाने में सहयोग किया जा सके। समस्त छात्राओं ने सहमति दिखाई ।आफरीन, कहकशां, सोनम,मोना तिवारी, शबीना बानो, पूजा यादव, मंतशा सिद्दीकी, प्रियंका गुप्ता आदि डाक्टर सबीहा रहमानी और ज़ेबा ख़ान के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना रेड क्लब का गठन शीघ्र किया जायेगा।

922 views
Click