रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
रक्तदान संस्थान अध्यक्ष द्वारा क्षेत्राधिकारी रानीगंज को कोरोना योद्धा अभिनंदन पत्र देकर किया गया सम्मानित
आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में संस्थान के प्रमुख सहयोगी क्षितिज दुबे की सूचना पर प्रयागराज के चिरंजीव हॉस्पिटल मधवापुर में भर्ती मरीज मीरा पांडेय उम्र लगभग 55 वर्ष के उपचार हेतु टी.बी. सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्तकोश द्वारा एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराया गया। निर्मल पांडेय ने टी.बी. सप्रू हॉस्पिटल के रक्तकोष प्रभारी डॉ. उत्तम सिंह एवं डॉ पंकज कुमार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। मरीज के परिजनों में नीरज पाण्डेय एडवोकेट व क्षितिज दुबे ने संस्थाध्यक्ष निर्मल पाण्डेय व समस्त टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग इस धरती पर द्वितीयक ईश्वर के रूप में विराजमान है जो सदैव असहाय एवं जरूरतमंदों हेतु नि:शुल्क रक्त प्रदान करवाने के लिए तत्पर रहते हैं। हम आप व आपके संस्थान के समस्त टीम के लोगों को सहृदय धन्यवाद देते हैं और ईश्वर से कामना करते हैं कि आप इसी प्रकार हमेशा प्रगति पथ पर अग्रसर रहें।
इसी क्रम में संस्था अध्यक्ष द्वारा आज रानीगंज प्रतापगढ़ के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी को कोरोना योद्धा 2020 का अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ रक्तदान संस्थान का स्मृति चिन्ह भी देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया। क्षेत्राधिकारी रानीगंज ना संस्थान के अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल मीडिया व समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से आपके कार्यों के बारे में हमेशा पता चलता रहता है। आप वाकई में महानतम कार्य कर रहे हैं,इसके लिए हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आपको सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
आज के इस कार्यक्रम के दौरान राकेश सरोज ब्लाक प्रमुख गौरा प्रतापगढ़, अरविंद पाण्डेय (बबलू), दद्दू सिंह, क्षेत्राधिकारी रानीगंज डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, अंकुर पाण्डेय, क्षितिज दुबे नीरज पांडे एडवोकेट रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय, डॉ पंकज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


            