राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सलोन में वार्षिक उत्सव समारोह का हुआ आयोजन

5053

सलोन,रायबरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सलोन में वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने और नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्र शेखर रस्तोगी ने सयुंक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प और दीप प्रज्वलित किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिन्होंने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य , कजरी पर नृत्य, काव्य पाठ , गायन का प्रदर्शन किया। विद्यालय की पुरा छात्राओं में श्रीमती उम्मे कुलसूम , श्रीमती साधना शर्मा , श्रीमती साफिया, श्रीमती आयशा, श्रीमती सालेहा, श्रीमती अमीना, श्रीमती चन्दा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका अर्चना वर्मा ने किया। सर्वोदय डिग्री कॉलेज से असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने कहा कि कहा कि स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमो से छत्राओ में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती हैं।

आशीष कुमार रिपोर्ट

5.1K views
Click