रायबरेली जिले का नाम किया रौशन, 8 वी के छात्र ने बनाया ANTI SLEEP ALARM GOGGLES

78045

RAEBARELIविद्यार्थियों को पढऩे में और चिकित्सकों को आपातकालीन स्थिति में भी करेगा सतर्क

वाहन चलाते समय यदि आपको झपकी आने लगी तो इमरजेंसी अलार्म तेज आवाज के साथ बज उठेगा और आपको जगा देगा। ऐसा एक डिवाइस के जरिए होगा। सेंसर पर काम करने वाली यह डिवाइस चालक को वाहन चलाते समय झपकी नहीं लेने देगा। झपकी आने पर यह इस डिवाइस का साइरन बज उठेगा और चालक अलर्ट हो जाएगा। रायबरेली जिले के दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज के 8 वी के छात्र शिवेंद्र चौधरी ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जो गाड़ी चलाते समय सो जाने पर तुरंत इमरजेंसी अलार्म बजा देगी। यह डिवाइस विद्यार्थियों को पढ़ाई के समय भी जगाने का काम कर सकता है। साथ ही आपातकालीन स्थिति में काम करते चिकित्सक और सुरक्षा कर्मियों को भी सतर्क रखने के काम आएगा।

पढ़ते समय नींद से बचने के लिए खोजा समाधान

शिवेंद्र चौधरी की शोध विद्यार्थियों के बीच चर्चा का विषय बनी है। इस शोध को विद्यार्थियों ने एनटी स्लीप डिवाइस गोगल्स नाम दिया है। शिवेंद्र ने बताया कि परीक्षा के समय जब वह पढऩे बैठता था, तब बार-बार उसे नींद आ जाती थी। इस समस्या का समाधान पाने के लिए उसे यह डिवाइस बनाने का विचार आया।

आंख बंद होते ही बजने लगता है

शिवेंद्र ने बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओएफ) प्रणाली पर आधारित यह डिवाइस आईआर सेंसर पर काम करता है। डिवाइस की साइज 65 एमएम और वजन मात्र 85 ग्राम है। इसे एक माइक्रो चिप जो 2 इंच की है उसके साथ कनेक्ट किया गया है। चिप के साथ आंखों को एक बार कनेक्ट कर देना है। फिर इस गाड़ी चलाते समय मिरर के सामने, पढ़ते समय दीवार पर, काम करते समय कम्प्यूटर स्क्रीन पर और चश्मे पर चिपका सकते हैं। आंखों से चिप 10 सेंटीमीटर तक कनेक्ट हो सकती है। जैसे ही नींद आने लगे और आंख तीन सेकेंड तक बंद हो जाए तो तुरंत जोर से बजर बजने लगता है। जिससे वाहन चलाता ड्राइवर या पढ़ाई करता विद्यार्थी सतर्क होकर जाग जाएगा। यह डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 120 घंटे से अधिक समय तक कार्य करेगा। इसके उपयोग से वाहन दुर्घटना का भय भी कम हो सकता है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

78K views
Click