रायबरेली जिले में टला बड़ा हादसा क्रेन की टक्कर से हाईवे पर गिरा फुट ओवर ब्रिज

200167

Foot over bridge collapsed due to collision with crane

रायबरेली –मिल एरिया थाना क्षेत्र के गोपाल सरस्वती स्कूल के पास उसे वक्त हड़कंप मच गया जब  स्कूल के सामने बने फुट ओवर ब्रिज को भारी वाहन लाने वाले ट्रक से ब्रिज में भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि फुट ओवर ब्रिज आधा बीच से टूट कर नीचे सड़क पर आ गिरा  

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मिल एरिया थाना क्षेत्र के गोपाल सरस्वती स्कूल के सामने जो फुट ओवर ब्रिज़ बना हुआ था उसे हरियाणा से क्रेन लादकर लखनऊ की ओर जा रहा कमर्शियल ट्रक अचानक टकरा गया ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही ओवरब्रिज के दो टुकड़े हो गए और आधा टुकड़ा बीच इलाहाबाद लखनऊ हाईवे पर जा गिरा सबसे चौंकाने वाली पहली बात तो यह थी  कि पुल गिरने के समय कोई भी व्यक्ति या वाहन उधर से नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था वही सुबह का वक्त होने के कारण स्कूली बच्चे भी उधर से रोज गुजरते हैं वह भी चपेट में आ सकते थे फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में किया और क्रेन मंगा कर टूटे पुल को एक किनारे करवाया टूटे पुल के हटते ही फिर से सड़क पर वाहनों का आवागमन चालू हो गया.

अनुज मौर्य रिपोर्ट

200.2K views
Click