लापरवाही, आंख मूंदकर काट दी प्रधानाध्यापिका ने टीसी

944

रिपोर्ट – मनीष श्रीवास्तव

जगतपुर, (रायबरेली)। जब पढ़ी-लिखी प्रधानाध्यापिका भी आंख मूंदकर टीसी काटने की राह पर चल पड़ी। तब आगे क्या होगा ताजा मामला जगतपुर ब्लॉक का है कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जगतपुर की प्रभारी वार्डेन ने कक्षा आठ उत्तीर्ण हुई एक बालिका की टीसी बिना जन्म तिथि लिखे ही काट दी। यही नहीं जहां जाति का विवरण होना चाहिए वहां जाति वर्ग का विवरण डाल दिया। जिसने भी यह पढा देखकर दंग रह गया।क्षेत्र में यह सोशल मीडिया पर वायरल टीसी चर्चा का विषय बना हुआ है।

944 views
Click