लालगंज (रायबरेली) , कस्बा निवासी व तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर मिश्रा (83) का गुरुवार शाम निधन हो गया। श्री मिश्रा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। अधिवक्ता के निधन की खबर पर वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्ति की। स्व0 मिश्रा अपने पीछे अधिवक्ता पुत्र धर्मेन्द्र मिश्रा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बताते चलें कि क्षेत्र के रायगढ़ गांव के मूल निवासी वरिष्ठ देवता राज किशोर मिश्रा कस्बे के नई बाजार मोहल्ले में काफी अरसा पूर्व मकान बनाकर परिवार सहित रह रहे थे। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। गुरुवार के गुरुवार की शाम उनका लालगंज आवास पर निधन हो गया।
निधन की खबर वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे-जैसे लोगों को खबर लगी, वैसे-वैसे लोग उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके पुत्र अधिवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा व उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दुख सहन करने की असीम शक्ति देने की प्रार्थना की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में बैसवारा सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, महमंत्री संजय सिंह, संतोष सिंह, संरक्षक हीरा लाल चौधरी, शिव प्रकाश गुप्ता, भाजपा नेता नागेन्द्र सिंह, सनत द्विवेदी आदि प्रमुख लोग रहे। शुक्रवार को दिवंगत अधिवक्ता का गेगासो गंगा तट पर वैदिक राीति रिवाजों के मुताबिक अन्तिम संस्कार किया गया। अधिवक्ता धर्मेन्द्र मिश्रा ने अपने दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी।
वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर मिश्रा के निधन की खबर पर शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी गयी और दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस मौके पर एसडीएम नवदीप शुक्ला, तहसीलदार ध्रुव नरायण यादव, बैसवारा सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, संतोष सिंह, शैलेश त्रिवेदी, संजय सिंह समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
वरिष्ठ अधिवक्ता राज किशोर मिश्रा निधन, शोक की लहर
2.7K views
Click