विजयपुर प्रीमियम लीग के उद्घाटन मैच में महोबा ने बांदा को 40 रन से हराया

4596

महोबा , जिले के ग्राम विजयपुर में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच में टॉस बांदा ने जीता लेकिन महोबा को बल्लेबाजी करने को कहा। जिसमे महोबा ने निर्धारित 16 ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर एक सौ पचास रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमे सबसे ज्यादा रन महोबा की तरफ से रवि ने 62 रन बनाए जिसमे रवि ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए। जवाब में उतरी बांदा इलेवन की टीम ने दूसरे ओवर में ही 9 रन पर दो विकेट खो दिए और तीसरा विकेट 18 रन पर बांदा ने खो दिया लेकिन अरविंद साहू वा पुष्पेंद्र ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 90 रन तक पहुंचाया इसके बाद पूरी टीम की झड़ी लग गई महोबा ने 40 रन से जीत दर्ज की। बांदा की पूरी टीम 111 रन पर 15 ओवर में आलाउट हो गई।

कमेंट्रेटर की भूमिका में शिवा विश्वकर्मा ,देसराज वर्मा अमित दिवेदी,एवम अंपायर नरेश सुल्लेरे एवम इरशाद अली, टूर्नामेंट का उद्घाटन संजय दिवेदी प्रधान पनवाड़ी एवम शंकु बाजपेई समाजसेवी कुलपहाड़ ने किया एवम अतिथि शिवकुमार ग्राम प्रधान पठारी,राजू राजपूत भरवारा प्रधान , हरिश्चंद्र प्रधान चुरारी, रामसहाय राजपूत प्रधान अंडवारा, रामाकंत राजपूत पूर्व प्रधान बपरेथा, दिनेश राजपूत पूर्व प्रधान भटेवरा, समाजसेवी विष्णु राजपूत , डॉक्टर प्रेमबाबू प्रजापति, टूर्नामेंट के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत एवम सहयोगी देशराज वर्मा प्रधान ,धीरेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

4.6K views
Click