विराट 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारम्भ

4502

महोबा , विराट 24 कुंडी राष्ट्रीय जागरण गायत्री महायज्ञ एवं संगीत में प्रवचन का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ किया गया जिसमें गायत्री मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में माताएं बहने पीली साड़ी पहनकर भारतीय वेशभूषा में कलश लेकर कलश यात्रा में नगर में भ्रमण किया साथ में घोड़े बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा गायत्री मंदिर से बस स्टैंड तिवारीपुर से बाजार होते हुए पाठकपुर से गायत्री मंदिर में समापन किया गया इस मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार की आई टोली साथ में नगर भ्रमण किया साथ में गायत्री मंदिर पनवाड़ी प्रमुख मुन्नी लाल गुप्ता लल्लू नायक भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी राम लखन सोनी शिवचरण दीक्षित सुनील नगाइच रामसेवक जायसवाल ऋषि राज गुप्ता सुखलाल यादव माता बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समस्त नगर एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

4.5K views
Click