विश्व कल्याणार्थ व वैश्विक आपदा के निवारण हेतु विश्व हिन्दू परिषद ने किया महायज्ञ का आयोजन

864

बाँदा — विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, मातृ शक्ति,दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान में विश्व कल्याणार्थ व वैश्विक आपदा के निवारण हेतु एक महायज्ञ का आयोजन किया गया ।

गौरतलब है कि आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी के तत्वावधान में विश्व कल्याणार्थ एवं वैश्विक आपदा (कोरोना महामारी) के निवारण हेतु श्री मरही माता मंदिर नुनिया मोहाल कटरा में एक महायज्ञ का आयोजन किया गया,
जिसमें विश्व की रक्षार्थ पूजनादि के उपरांत महायज्ञ का आयोजन किया गया, और भगवान शिव मां महामाया जगदम्बा से सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की गई। इस महायज्ञ में विश्व हिंदू परिषद् एवं उसके सभी अनुषांगिक संगठनों ने महायज्ञ में आहुतियां प्रदान कर विश्व कल्याण की कामना की।
इस पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

864 views
Click