शटल ट्रेन शाम को ऊंचाहार तक संचालन की मांग

1418

जगतपुर, रायबरेली, शटल ट्रेन का रायबरेली से शाम ऊंचाहार तक वाला फेरा संचलन न होने से जगतपुर, ऊंचाहार सहित हजारों व्यापारियों, स्टूडेंट्स, आमजन को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में जिला पंचायत सदस्य जगतपुर श्री राकेश सिंह राना और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित कांग्रेसियो ने रेल मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा था। कैंसल ट्रेन पुनःसंचालन की पहल की थी तब सुबह का संचालन प्रारंभ हुआ था लेकिन अभी दूसरा शाम वाला ऊंचाहार तक फेरा पुनः चालू होने की आवश्यकता है।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

1.4K views
Click