सलोन रायबरेली-सलोन कोतवाली क्षेत्र के ममुनि ग्राम के निकट झाड़ियों में सन्दिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए जन्म के बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया, शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल के शव गृह पहुंचाया. वही पुलिस मामले की जांच कर रही है.सलोन कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह झाड़ियो मे एक मृत नवजात शिशु को देखा , शिशु जिसके सभी अगं पूरी तरह विकसित थे. जन्म भी पूरे समय में हुआ था. शव की दशा से आशंका जताई जा रही है कि उसका जन्म नार्मल डिलीवरी से मध्यरात्री के बाद हुआ है. स्थानीय लोगों की माने किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए शिशु को जन्म देने के बाद वहीं छोड़ दिया ।
अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज :
झाड़ियों से नवजात मृत शिशु मिलने की बात आग की तरह फैल गई. घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा भी लग गया. नवजात को जन्म देने के बाद उसे मरने के लिए क्यों और किसने छोड़ा, प्रसव कहां पर हुआ समेत तमाम पहलुओं को रेलवे पुलिस खंगाल रही है. फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं