बाइक सवारों के साथ गैंग कर देता था यह घटना

2846

रायबरेली –शादी समारोह से वापिस लौटने वाले बाइक सवारों के साथ मारपीट करके मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह को मिल एरिया पुलिस द्वारा पकड़ा गया हैं पुलिस ने 6 अभियुक्तों कोकिया गिरफ्तार। पकड़े गए चोरों के पास से दो मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र कारतूस भी हुए बरामद ।। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 19 अप्रैल को ग्राम भगवान दिन मजरे उठाई थाना डीह में एक वैवाहिक कार्यक्रम से मोटरसाइकिल को चोरी किया था। वहीं दूसरी घटना 28 अप्रैल को ग्राम पुरे नंदा मजरे डिंडोली थाना हरचंदपुर के पास से व्यक्ति से मारपीट करके मोटरसाइकिल छीनी थी। सभी को थाना मिल एरिया व हरचंदपुर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार किया गया था मील एरिया पुलिस ने सभी को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई करने हेतु न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया हैं। घटना का खुलासा क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह एसएसआई नारायण कुशवाहा सहित गिरफ्तार करने वाली टीम मौजूद हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

2.8K views
Click