सतना जिले की मझगवां तहसील के ग्राम झरी में थ्रेसर में साड़ी फंसने से महिला की दर्दनाक मौत

15024

रिपोर्टर – विनोद शर्मा

एंकर– सतना जिले की मझगवाँ तहसील के झरी गांव में थ्रेसर की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला कलावती की दर्दनाक मौत हो गई। जहां इस दर्दनाक घटना चलते गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर मझगवां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।

बताया गया की मृतका के पति कुंजीलाल प्रजापति ट्रैक्टर से चलने वाले थ्रेसर द्वारा खेत पर ही गेहूं की मड़ाई करा रहे थे। उसी दौरान मृतका कलावती थ्रेसर के नीचे सफाई करने लगी और उसकी साड़ी थ्रेसर में फंस गई जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करने के बाद पंचनामा भरकर कार्रवाई में जुट गई है। और लाश को पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है।

चित्रकूट – मझगवाँ से विनोद शर्मा की रिपोर्ट।

15K views
Click