रायबरेली – नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जहानाबाद चौकी मैं तैनात सब इंस्पेक्टर अखिल तोमर की सराहनीय कार्यवाही से गिरा हुआ साढ़े चार लाख रुपये का बैग बरामद कर मालिक को सौंपा और खाकी की विश्वसनीयता मजबूत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,27 दिसंबर 2025 को देवेंद्र प्रसाद त्रिवेदी उर्फ फाना त्रिवेदी, पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी, निवासी शांति भवन, प्रभूटाउन, रायबरेली ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि वे अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। उनके पास बैग में साढ़े चार लाख रुपये रखे हुए थे,जो भूल वश रास्ते में कहीं गिर गए।
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अखिल तोमर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज की मदद से खोए हुए बैग की तलाश शुरू की गई। और कुछ ही समय मे टीम की मेहनत रंग लाई और साढ़े चार लाख रुपये से भरा बैग बरामद कर लिया गया। रुपये सुरक्षित होने की पुष्टि के बाद पुलिस द्वारा देवेंद्र प्रसाद त्रिवेदी को पैसा को सौंप दिया गया।आवेदक ने पुलिस की इस त्वरित और ईमानदार कार्रवाई की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा पैसा मुझे वापस मिल जाएगा लेकिन सदर कोतवाली पुलिस टीम ने असंभव लगने वाले काम को संभव बना दिया। साथ ही आवेदक ने रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे :उ0नि0 अखिल तोमर (जहानाबाद चौकी इंचार्ज),आ0 जीत सिंह,आ0 धीरज गोंड की अहम भूमिका रही.इस घटना से एक बार फिर यह साबित हो गया अगर पुलिस चाहे ले तो नामुमकिन काम को मुमकिन बनाने में पुलिस को समय नहीं लगेगा वही रायबरेली पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। पुलिस की इस कार्यशैली ने आमजन में विश्वास को और गहरा किया है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


