सदर विधायक ने पीड़ित महिला को परिवार समेत भिजवाया घर

476

श्रमिक एक्सप्रेस में प्रसूता ने बच्चे को दिया था जन्म

● प्रसूता मधु रायबरेली की है रहने वाली

बाँदा –सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के निर्देश पर मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जन्मी बच्ची और उसके माता पिता को राहत दिलाने के लिए विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ क्वान्टीन सेंटर पहुंचे और पीड़ित महिला को परिवार सहित रायबरेली उसके घर भेजने की व्यवस्था की। विधायक प्रतिनिधि ने जच्चा बच्चा की अस्पताल ले जाकर जांच कराई और टीकाकरण कराया। प्रसूता व उसके पति को नवजात शिशु समेत एम्बुलेंस के जरिए उसे घर भेजा।

गौरतलब है कि मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जन्मी बच्ची व उसकी माँ मधु को उसके गृह जनपद भिजवा दिया आपको बताते चले कि प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया है और अभी तक बांदा में ट्रेन के जरिऐ हजारो श्रमिक आ चुके हैं इसी क्रम में मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक औरत ने एक बच्ची को जन्मा था प्रशासन ने उस बच्ची व मां मधु को प्राथमिक ईलाज के बाद क्वारंटीन करवा दिया था लेकिन अकेली महिला बेचारी परेशान थी कहीं से उन्हें सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का मोबाइल नम्बर मिल गया और महिला ने विधायक को फोन कर अपनी व्यथा बताई विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने प्रतिनिधि रजत सेठ को तुरंत क्वारंटीन सेंटर महिला की मदद के लिए पहुंच गये और वहां देखा की क्वारंटीन सेंटर के जिम्मेदारों ने महिला को बाहर बैठा दिया था रजत सेठ जब पहुंचे तो उन्होनें महिला को कडी धूप में बैठे देखा उन्होनें तुरंत एम्बुलेंस व्यवस्था करवाई व महिला को जिला महिला अस्पताल ले गए और वहां उनका (टीका) जरूरी उपचार करवाया व उसके घर वापसी के लिए सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई साथ ही अपने निजी पाकेट से कुछ सहायता राशि व रास्ते में खाने के लिए फल पानी वगैरा उपलब्ध कराया हांलाकि महिला गैर जनपद की थी और विधायक की दरियादिली को बार-बार धन्यवाद कर रही थी ।

476 views
Click