सफल शुरुआत कार्यक्रम गावी द वैक्सीन अलायंस हिंदुस्तान लीवर लाइव बॉय एवं ग्रुप एम की एक पहल है, यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीरो से 2 वर्ष के बच्चों का पूर्ण रूप से टीकाकरण और खास मौकों पर साबुन से हाथ धोने की आदत में बढ़ावा देना है और 5 साल 7 बार छूटे ना टीका एक भी बार कार्यक्रम के अंतर्गत माता-पिता को बच्चों के लालन-पालन टीकाकरण और साबुन से हाथ धोने सहित अच्छे पोषण साफ-सफाई उम्र के अनुसार बौद्धिक विकास से जुड़ी गतिविधियां अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु ,टूल्स का प्रयोग किया जाता है ,और इसी क्रम में आज मांधाता ब्लॉक के भेड़ाहन नाथ धाम कटरा गुलाब सिंह मैं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां पर अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह द्वारा सफल शुरुआत के सुरक्षा चक्र के माध्यम से बताते हुए व टीका कार्ड सुरक्षित रखने के थैले, देते हुए लाभार्थी को जागरूक किया, BCPM ज्ञानचंद द्वारा टीकाकरण पर बताया गया ब्लॉक समन्वयक उमेश चंद्र मिश्रा ने ग्रामीणों व लाभार्थी से अपील की कि बच्चे की सफल परवरिश के 4 बुनियादी बातों पर संपूर्ण रुप से चर्चा व जागरूक किया गया, जहां पर स्वास्थ शिविर में सभी स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
सफल शुरुआत कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थय शिविर में किया गया लाभार्थियों को जागरूक
3.4K views
Click