पंचायत मतदाता सूची-समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी व सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी

4594

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

जैसा कि आप अवगत हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिनांक 26 मार्च 2021 को निर्वाचन से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है .अतः सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराना है कि पंचायत मतदाता सूची से संबंधित दावा प्राप्त करने का आज अर्थात 26 मार्च 2021 अंतिम दिन है | इस तिथि के पश्चात दावे ना प्राप्त किए जाएं तथा आज तक जो भी दावे प्राप्त हुए हैं उसका नियमानुसार निस्तारण कर दिया जाए | इसके अतिरिक्त पंचायत मतदाता सूची में फीडिंग से संबंधित जो भी कार्य कराया जा रहा है ,संबंधित उप जिला अधिकारी व तहसीलदार स्वयं अपनी देखरेख में उक्त कार्य को तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ,इसमें किसी प्रकार की त्रुटि के लिए संबंधित उप जिला अधिकारी व तहसीलदार उत्तरदायी होंगे । अतः प्रत्येक मतदाता की जो भी इंट्री की जाएगी उसका व्यक्तिगत रुप से ध्यान दिया जाना आवश्यक है ।
उक्त कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः उक्त कार्यों का ससमय अनुपालन कराना सुनिश्चित करें.

4.6K views
Click