सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस कर रही सराहनीय कार्य

3203

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
जल पुलिस प्रभारी रूबे मौर्य के आदेशा अनुसार। जल पुलिस के जवानों के द्वारा गहरे पानी में बह रही भैंसों का किया गया सफल रेस्क्यू।
अयोध्या सरयू स्नान घाट सरयू नदी में कई किलोमीटर दूर से बहकर आ रही चार भैंसों का रेस्क्यू जल पुलिस द्वारा किया गया।
तेज बहाव में बह कर आ रही भैंसों का रेस्क्यू जल पुलिस द्वारा किया गया कई घंटों की मशक्कत के बाद उनको निकाला गया जल बाहर ।
जल पुलिस के जवान नित्यानंद व शिवकुमार के अथक प्रयास से बची भैंसों की जान सरयू का जलस्तर इस समय लगातार बाढ़ बाढ़ के कगार पर है दूरदराज से आए वह कर जीव-जंतु भी चले आते हैं लेकिन सरयू स्नान घाट पर मुस्तैदी से तैनात जल पुलिस के जवानों द्वारा कोई भी अप्रिय घटना नहीं घट पाती है चाहे वह पशु पक्षी हो जीव जंतु हो या आम श्रद्धालु।

3.2K views
Click