सांसद पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड में चहुमुखी विकास किया जा रहा है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे,केन बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट,अटल भूजल योजना,हर घर नल से जल, डिफ्फेन्स कॉरिडोर,गऊ पालकों को मासिक आर्थिक मदद इत्यादि अनेक ऐसे कार्य है जिससे लोगों के जीवन में खुशहाली आ रही है। परन्तु बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बनाने की जनता की मांग आजादी से पहले से रही है और इस मांग को व्यापक जन समर्थन भी है। यह मांग प्रमुख रूप से विकास पर आधारित है पृथक राज्य बन जाने से अन्य राज्यों की तरह बुन्देलखण्ड में भी और तेज आर्थिक विकास तो होगा ही साथ ही सांस्कृतिक विकास को पंख लग जाएंगे और देश सहित विश्व में बुंदेली संस्कृति और बोली कि धमक रहेगी और यहां ध्यान देने वाली बात है कि बुंदेली भाषा अभी तक संविधान की आठवीं सूची में शामिल नही हो पाई है। सांसद कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चन्देल की पृथक बुन्देलखण्ड राज्य बनाने के लगातार प्रयासों से यह प्रबल संभावना जग उठी है कि बुन्देलखण्ड राज्य जल्दी बन जाये। इस खबर से सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
सांसद कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चन्देल ने एक बार फिर सदन में बुन्देलखण्ड राज्य की मांग उठाई
956 views
Click