सांसद राहुल गांधी ने सोलर प्लांट व चार्जिंग सिस्टम का किया उद्घाटन

8454

रायबरेली –सांसद राहुल गांधी ने क्षेत्र के कन्नावां गांव में स्थित विसाका इंडस्ट्रीज में 2 मेगावाट सोलर प्लांट का उद्घाटन किया ।उन्होंने वहीं पर ईवी रिचार्जिंग सिस्टम की भी शुरुआत की।
क्षेत्र के कन्नावां गांव में स्थित सीमेंट की चादर बनाने वाली विसाका इंडस्ट्रीज पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने वहां पर लगाए गए दो मेगावाट सोलर प्लांट का उद्घाटन किया।

जनपद की यह पहली फैक्ट्री है जो कि दो मेगावाट सोलर प्लांट से संचालित की जा रही है। उद्घाटन के बाद उन्होंने बगल में ही ईवी रिचार्जिंग सिस्टम की भी शुरुआत की ।इस ईवी रिचार्जिंग सिस्टम से वाहन मालिकों को मुफ्त रिचार्ज की सुविधा यहां पर मिलेगी। विसाका इंडस्ट्रीज द्वारा बनाई गई दो पहिया ईवी मोटरसाइकिल भी राहुल गांधी के सामने पेश की यह देखकर राहुल गांधी ने खुशी जताते हुए कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों के लिए काफी सहायक होंगे ।इससे जहां ईंधन की खपत कम होगी वही प्रदूषण भी कम होगा जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

8.5K views
Click