सीडीओ ने आर०आर०सी० सेन्टर व गौवंश बिहार त्रिपुला का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

सीडीओ ने ग्राम चौपाल में लोगों की सुनी समस्याएं

सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर कायाकल्प की स्थिति देखी

छात्रों से बात कर पढ़ाई से सम्बन्धित ली जानकारी

रायबरेली – मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता द्वारा विकास खण्ड अमावां की ग्राम पंचायत कोड़रस बुजुर्ग में आयोजित साप्ताहिक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। चौपाल के दौरान शासन के प्राथमिकता के कार्यक्रम व लाभार्थी परक योजनाओं के विषय में ग्रामवासियों से पूछ कर उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
चौपाल के दौरान ग्रामवासियों के समक्ष समस्त पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों, राशन कार्ड धारकों, मनरेगा के कराये गये कार्यो, आवास लाभार्थियों की सूची पढ़कर सुनायी गयी।
चौपाल के दौरान पेंशन, किसान सम्मान निधि व राशन कार्ड से सम्बन्धित समस्याओं को नोट कर मौके पर निस्तारण कराया गया। चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर कायाकल्प की स्थिति देखी व अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों से बात कर पढ़ाई से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की गयी।
ग्रामवासियों द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत पानी की आपूर्ति बाधित होने के विषय में शिकायत की गयी। जिस पर तत्काल सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबन्धन अन्तर्गत निर्मित आर०आर०सी० सेन्टर का निरीक्षण किया गया एवं खण्ड विकास अधिकारी अमावां को संचालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। चौपाल के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कान्हा गौवंश बिहार त्रिपुला का निरीक्षण कर गौशाला में भरण-पोषण एवं ठण्ड से बचाव के समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर प्रमोद सिंह चन्द्रौल उपायुक्त (श्रम, रोजगार), सन्दीप सिंह खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमावां ऋचा सिंह, पूर्ति निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), अवर अभियन्ता (ल०सिं०), सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), ग्राम प्रधान तथा ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आई०सी०डी०एस० विभाग, लघु सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग के ग्राम स्तरीय कार्मिक उपस्थित रहें।

2.8K views
Click