हस्तशिल्प और आधुनिक डिजाइन के संगम से महका निफ़्ट परिसर, ‘क्राफ्ट बाज़ार’ में उमड़ी कला प्रेमियों की भीड़

15483

रायबरेली:राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ़्ट), रायबरेली द्वारा संस्थान के 41वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय ‘क्राफ्ट बाज़ार 2026’का आज शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रायबरेली, श्रीमती हर्षिता माथुर (आईएएस) ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिल्पकारों के हुनर को देख जिलाधिकारी भावविभोर हो उठीं और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि फैशन और डिजाइन किसी भी राष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न हिस्सा होते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि निफ़्ट और यहाँ के प्रतिभावान छात्र भविष्य में देश की इस सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

संस्थान की निदेशक प्रो. डॉ. जोनाली डी. बाजपेयी ने इस अवसर पर कहा कि निफ़्ट उत्तर प्रदेश के पारंपरिक शिल्पकारों को आधुनिक तकनीकी कौशल प्रदान कर उन्हें वैश्विक पहचान दिलाने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। आयोजन की कमान संभाल रहे सीआईसी (CIC), श्री अजय कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने बताया कि इस बाज़ार के माध्यम से हमारा उद्देश्य शिल्पकारों को एक सीधा मंच प्रदान करना है, जहाँ लखनऊ की चिकनकारी, बनारस की मीनाकारी, और मिर्जापुर की कालीन जैसे प्रदेश के नायाब शिल्पों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह आयोजन 28 जनवरी की रात 8 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा, जहाँ लोग स्थानीय कलाकृतियों की खरीदारी कर शिल्पकारों का उत्साहवर्धन कर सकते हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

15.5K views
Click