सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली अंतर्गत कस्बे में हाईस्कूल की एक छात्रा युवक के प्रेमजाल में फंसकर दुष्कर्म का शिकार हो गई।घटना आठ माह पुरानी है।आरोपी ने शादी का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गया था।पीड़िता ने प्रेमी के परिवार में शिकायत की तो उल्टा उसे ही जमकर मारा पीटा गया।पीड़िता ने न्यायालय की शरण लेकर आरोपी पर दुष्कर्म और परिजनों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।नगर पंचायत सलोन के एक मुहल्ले की रहने वाली (21)वर्षीय युवती ने पड़ोस के रहने वाले सैफ पुत्र नसीम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।आरोप है कि बीते 6 वर्षों से दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे।इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया था।पीड़िता का आरोप है कि हाल फिलहाल उसने युवक से जल्द शादी करने का दबाव बनाया।जिसपर युवक मुकर गया।पीड़िता के मुताबिक 6जनवरी2025 को शाम 5 बजे वह सैफ के घर गयी थी।जहा पर लड़के से शादी करने का प्रस्ताव रखा था।जिसके बाद सैफ शादी करने से मुकर गया था।आरोप है कि इस दौरान लड़के के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी थी।पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि थाने में 7 जनवरी 25 को शिकायत दर्ज कराने गई थी।लेकिन उसकी फरियाद नही सुनी गई।वही पीड़िता पुलिस से न्याय न मिल पाने के कारण थकहार कर न्यायालय की शरण में पहुँची।कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी युवक उसके भाई बहन समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
आशीष कुमार रिपोर्ट