आचार्य धर्मेंद्र का गोलोकवासी होना हिंदू समाज की अपूरणीय क्षति – मनीष पांडेय

9

अयोध्या। अयोध्या हिंदू हितों के लिए सदैव संघर्षशील रहने वाले बाबरी विध्वंस के महानायक आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज के निधन से हिंदू समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, आज हिंदू सनातन धर्म ने अपने एक महानायक को खो दिया है। उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कही है।

श्री पांडेय ने आगे कहा है कि आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज से अनेक अवसरों पर आत्मीय भेंट हुई हैं, जिसमें उनकी प्रखर वाणी से यह जानने का अवसर मिला कि किस प्रकार हिंदू हितों की लड़ाई और हिंदू समाज का एकीकरण किया जाए आचार्य धर्मेंद्र जी के जाने से निश्चित रूप से मुझे व्यक्तिगत रूप से आघात लगा है,।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि हिंदू महासभा की ओर से सरयू तट पर पूज्य आचार्य जी हेतु श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

रिपोर्ट-मनोज तिवारी

Click